अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। शारदीय नवरात्र पर्व के तीसरे दिन भक्तों ने देवी मंदिरों में मां के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ की। देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भोर से ही भक्तों की कतारें लग गईं। भक्तों ने मां चंद्रघंटा से परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि सृष्टि की रक्षा करने वाली देवी चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना के लिए बुधवार भोर से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। भक्तों ने चुनरी व नारियल चढ़ाकर मां से परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। शहर के वासुदेव तीर्थ स्थल, बाबा गंगानाथ मंदिर, चामुंडा मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित देवी मंदिरों में चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वासुदेव तीर्थ स्थल पर चल रहे दुर्...