कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद नवरात्र पर शक्ति पीठ कड़ा धाम में जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा गंभीर हो गया है। गुरुवार को आईजी ने फोर्स के साथ धाम क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शक्ति की उपासना का महापर्व 22 सितम्बर से आरंभ हो रहा है। इस दौरान 51 शक्ति पीठों में शुमार शक्ति पीठ कड़ा धाम में रोजाना हजारों भक्तों की भीड़ जुटेगी। जिले के साथ पड़ोसी जनपदों व गैर प्रांतों के भक्त भी मां का दर्शन-पूजन करने पहुंचेंगे। भक्तों की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, इसे लेकर पुलिस विभाग गंभीर हो गया है। गुरुवार को आईजी प्रयागराज अजय मिश्रा ने धाम पहुंचकर सबसे पहले मां का दर्शन किया। इसके बाद मंदिर परिसर, मुख्य मार्ग एवं कुबरी घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रब...