बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने मां महागौरी के स्वरूप की अर्चना करते हुए कन्या लांगुर जिमाए। माता के जयकारों के से देवालय गूंजते रहे। कुछ भक्तों ने अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। जबकि कुछ श्रद्धालु नवमीं बुधवार को पूर्णाहुति करके कन्या लांगुर जिमाएंगे। मंगलवार को मां महागौरी की फल, फूल, पान, मेवा, मिष्ठान, ध्वजा, नारियल, कपूर, लौंग, सुपारी आदि पदार्थों से पूजा अर्चना की गई। नगर के साठा स्थित अति प्राचीन श्री राजराजेश्वर मंदिर, देवीपुरा स्थित भवन देवी मंदिर, श्री सिद्धपीठ महाकाली मंदिर, मामन रोड स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर, डीएम रोड स्थित श्री सिद्धदेश्वर मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, गंगा मंदिर, श्री गायत्री संस्कार पीठ, श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्धपीठ सहित सभी देवालयों में पूजा अर्चना ...