नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नवरात्रि चल रही हैं और लेडीज इन दिनों एथिनिक आउटफिट पहनना पसंद कर रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कैसे पीछे रह सकती हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लांच में पहुंची श्रद्धा पूर भी पूरी तरह से नवरात्रि के रंग में रंगी नजर आईं। लाल रंग की साड़ी में श्रद्धा का लुक चार्मिंग दिख रहा था। वहीं सिंपल सी नजर आ रही साड़ी को हल्के में लेने की गलती ना करें और इसकी कीमत जरूर जान लें।रेड साड़ी में श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर ने ट्रेलर लांच के लिए डीप रेड कलर की साड़ी को चुना था। जिसे मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से लिया गया था। हैवी क्रेप फैब्रिक की साड़ी पर रचिंग डिटेलिंग के साथ साइड पर ट्रेल थी और वहीं इस साड़ी का पल्लू भी कुछ एक्स्ट्रा लांग नजर आ था। वहीं साड़ी संग पहने ब्लाउज की वजह से लुक और भी ज्यादा गॉर्जियस नजर आया।ब्लाउज क...