शामली, सितम्बर 23 -- कैराना। नवरात्र, दशहरा व दीपावली आदि त्योहारों को लेकर एसडीएम एवं सीओ ने कोतवाली में बैठक की। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी। बाजारों में अतिक्रमण भी हटवाया जाएगा। सोमवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम निधि भारद्वाज व सीओ श्याम सिंह ने आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में त्योहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा। कहा कि अतिक्रमण से जनता को असुविधा होती है। साथ ही, नगर में जल्द ही सफाई अभियान शुरू करने की बात कही गई। बैठक के दौरान क्षेत्रवासियों से सुझाव भी लिए गए। एसडीएम और सीओ ने सभी से त्योहारों...