नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- IPO News: नवरात्री के पहले दिन 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं। इन 4 कंपनियों में 2 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। तो वहीं दो कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। आइए इन चारों कंपनियों के विषय में विस्तार से जान लेते हैं ...मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ1- Atlanta Electricals IPO इस कंपनी के आईपीओ का साइज 687.34 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 53 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 38 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ पर निवेशकों के पास दांव लगाने के लिए 24 सितंबर तक का मौका है। Atlanta Electricals IPO का प्राइस बैंड 718 रुपये से 754 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, कंपनी ने 19 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14326 रुपये का दांव लगाना ही होगा। बता दें, ग...