नई दिल्ली, अगस्त 26 -- खाने-पीने और डेली यूज की वस्तुओं पर जीएसटी घटाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। जीएसटी में अगली पीढ़ी यानी नेक्स्ट जेनरेशन के सुधारों को लेकर सरकार ने तीन और चार सिंतबर को जीएसटी परिषद की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में लगभग दो स्लैब समेत सभी प्रस्तावों पर सहमति बन जाएगी। उसके बाद सरकार इन बदलाव को जल्द लागू करेगी। संभावना है कि 22 सितंबर से जीएसटी दरों में छूट प्रावधान लागू कर दिया जाएगा।बिहार में चुनाव की घोषणा सितंबर के अंत तक सूत्रों का कहना है कि सितंबर के अंत तक चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है, इसलिए सरकार की कोशिश है कि आम लोगों को उससे पहले राहत प्रदान की जाए। इसलिए बीते सप्ताह जीएसटी से जुड़ी मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक में अगली पीढ़ी के सुधारों को लेकर दो...