नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- इस दिवाली कार खरीदने वालों के लिए खुशियों की बौछार आई है। जी हां, क्योंकि नवरात्रि और दुर्गा पूजा के साथ शुरू हुए त्योहारों के मौसम में अब डबल फायदा मिल रहा है। जहां एक ओर GST 2.0 के बाद कारों की कीमतों में कटौती की गई है, वहीं, दूसरी ओर कार डीलर्स और कंपनियां फेस्टिव स्पेशल ऑफर दे रही हैं, जिसके चलते टाटा नेक्सन (Tata Nexon), होंडा एलिवेट (Honda Elevate), अमेज (Amaze), मारुति वैगनआर (Maruti WagonR), बलेनो (Baleno) और ब्रेजा (Brezza) जैसी कई बेस्ट सेलिंग कारों पर 2 लाख तक की बचत हो रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी कारों में एक्स्ट्रा टायर देना बंद कर रहीं, जानिए इसके पीछे की वजह1-टाटा की नेक्सन पर बचत टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पर कुल बचत 2 लाख तक पहुंच गई है। इसमें 1.55 लाख की बचत GST कटौती से...