नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नवरात्रि के 9 दिनों का व्रत हैं। और, केवल मीठा या फीका खा रहे। तो आज बना लें ये मजेदार सी मूंगफली की कढ़ी। जिसे खाने के बाद व्रत में मुंह का जायका बदल जाएगा। और मन में उठ रही किसी टेस्टी चीज को खाने की क्रेविंग भी खत्म हो जाएगी। सबसे खास बात कि आप इसे बिना व्रत वालों को भी सर्व कर देंगे तो झट से चट हो जाएगा। बस सीख लें बनाने की रेसिपी।मूंगफली की कढ़ी बनाने की सामग्री एक कप मूंगफली एक कप मखाना एक कप दही एक चम्मच कुट्टू का आटा एक चम्मच जीरा दो इंच अदरक का टुकड़ा हरी मिर्च दो करी पत्ता सेंधा नमक स्वादानुसार धनिया की पत्ती बारीक की हुई देसी घी दो चम्मचमूंगफली की कढ़ी बनाने की रेसिपीसबसे पहले मूंगफली को कड़ाही में ड्राई रोस्ट कर लें और ठंडा हो जाने पर इसके छिलके को उड़ा दें।अब इस ठंडी हो चुकी मूंगफली को पीसकर पेस्ट बना...