नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Shardiya Navratri 2025 Falahari Recipe : हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों का बेहद खास महत्व माना गया है। इन 9 दिनों में माता के भक्त व्रत और फलाहार से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करते हैं। बता दें, इस साल शारदीय नवरात्र 2025 की शुरुआत आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को हो रही है। जिसमें व्रत रखने वाले लोगों को खासतौर पर बाहर का स्ट्रीट फूड खाने की मनाही होती है। लेकिन आप अगर मोमोज लवर हैं और रोजाना शाम होते ही घर से बाहर मोमोज खाने पहुंच जाते हैं तो टेंशन छोड़िए ये व्रत वाले मोमोज ट्राई कीजिए। साबूदाना और कुट्टू के आटे से बने इन मोमोज का स्वाद स्ट्रीट में मिलने वाले मोमोज से भी ज्यादा अच्छा है। इतना ही नहीं फलाहारी मोमोज खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए हेल्दी भी हैं। तो आ...