नई दिल्ली, मार्च 28 -- नवरात्रि के व्रत में पूरे 9 दिन फलाहार खाकर दिन बिताना होता है। लेकिन एनर्जी की कमी की वजह से अक्सर कुछ बनाने का दिल नहीं करता है। ऐसे में फटाफट आप सात्विक खिचड़ी बनाकर रेडी कर सकती हैं। इसे समा के चावलों से बनाया जाता है और इसका टेस्ट भी लाजवाब लगता है। नोट कर लें बनाने का आसान तरीका।समा खिचड़ी बनाने की सामग्री एक कप समा के चावल क्यूब में कटे एक से दो आलू जीरा काली मिर्च हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट देसी घीसमा के चावलों से खिचड़ी बनाने की रेसिपी -सबसे पहले समा के चावलों को झाड़कर साफ कर लें और उसमे पानी डालकर धो लें। -फिर इन चावलों को एक घंटा पानी में भिगो दें। -कुकर या किसी मोटे तले के बर्तन में देसी घी या मूंगफली का एक चम्मच तेल डालें। -इस घी में जीरा चटकाएं और साथ ही अदरक -हरी मिर्च का पेस्ट डाल दें। अगर पेस्ट नही...