नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Surya hasta nakshatra parivartan: ग्रहों के राजा सूर्य समय-समय पर अपने नक्षत्र में परिवर्तन करते रहते हैं। नवरात्रि में सूर्य हस्त नक्षत्र में गोचर करेंगे। हस्त नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य का हस्त नक्षत्र में गोचर 27 सितंबर को सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर होगा। सूर्य इस नक्षत्र में 9 अक्तूबर तक विराजमान रहेंगे और सभी 12 राशियों मेष से लेकर मीन राशि पर अपना प्रभाव डालेंगे। सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से मेष समेत तीन राशियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। जानें सूर्य नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को होगा लाभ। मेष राशि- सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है। इस समय आपके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं। एनर्जी व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मानसिक शांति का अनुभव करेंगे...