नई दिल्ली, मार्च 27 -- बीते दिनों दिल्ली की पटपड़गंज सीट से विधायक रविंदर नेगी ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए। इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है। संजय सिंह ने भाजपा विधायक रविंद्र नेगी की मांग पर जवाब देते हुए गुरुवार को कहा कि नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने की बात की जा रही है, ऐसे में शराब की दुकानें बंद करने की मांग क्यों नहीं की जा रही है। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान कई जगहें ऐसी हैं, जहां मीट बनता है।पूरे नवरात्र में बंद करवाओ शराब की दुकानें: संजय सिंह गुरुवार को रविंद्र नेगी की मांग पर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि राजधानी में कई देशों की एंबेसी हैं। वहां मीट बनता और मछली बनती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई देशों के रेस्टोरें...