नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Navratri Special Badam Kheer Recipe: हिदुंओं के लिए शारदीय नवरात्रि 2025 का पर्व बेहद खास महत्व रखता है। इस साल नवरात्र (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। माता रानी के भक्त इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करके उन्हें उनका प्रिय भोग अर्पित करेंगे। नवरात्रि के व्रत के दौरान चाहे मां दुर्गा को भोग लगाना हो या फिर फलाहार के लिए कोई रेसिपी करनी हो तैयार, खीर का प्रसाद जरूर बनाया जाता है। अगर आप भी अपनी खीर में स्वाद, श्रद्धा और सेहत तीनों जोड़ना चाहते हैं तो ट्राई करें नवरात्रि स्पेशल बादाम खीर रेसिपी।बादाम खीर बनाने के लिए सामग्री -2 कप फुल क्रीम दूध -1 कप मखाना -½ कप बादाम की कतरन -2 बड़े चम्मच घी -चीनी स्वादानुसार -चुटकीभर केसर के धागे -½ छोटा चम्मच हरी इलायची पाउडरबादाम खीर...