नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Kuttu ki Barfi For Navratri Bhog : आज शारदीय नवरात्रि 2025 का तीसरा दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। मां चंद्रघंटा शांति, साहस और कल्याण का प्रतीक मानी जाती है। बाघ पर सवार मां चंद्रघंटा का तेजस्वी रूप भक्तों के जीवन से भय और बाधाओं का नाश करके उन्हें शांति और सुख प्रदान करता है। अगर आप मां चंद्रघंटा को प्रसन्न करने के लिए नॉर्मल चीजों की जगह कुछ अलग और खास बनाना चाहते हैं तो माता रानी को कट्टू की बर्फी का भोग बनाकर लगाएं। कट्टू की बर्फी खाने में टेस्टी होने के साथ बनाने में भी बेहद आसान है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते कैसे बनाई जाती है कट्टू की बर्फी की रेसिपी।कुट्टू की बर्फी बनाने के लिए सामग्री -2 कप कुट्टू का आटा -1 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल -1 ...