नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Maa Durga Puja Niyam Navratri 2025: नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा की उपासना के लिए अत्यंत उपयुक्त माना गया है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की विधिवत पूजा-अर्चना करने से जातक की मनोकामना पूर्ण होती है और साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस बार नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से शुरू हो गए हैं। नवरात्रि में माता रानी के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ ही उपवास भी रखते हैं। मान्यता है माता दुर्गा की पूजा में नियमों का पालन करना जरूरी होता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि पूजन में कुछ बातों का ध्यान रखने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को मनवांछित फल का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। जानें नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में किन बातों का रखें ध्यान। 1. मां दुर्गा...