अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। नवरात्रि में शहर में मांस की दुकानें खोले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ क्षेत्रों में दुकानें खुल रही हैं। इसको लेकर लोगों ने विरोध जताया है। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के पदाधिकारी एसएम कयाम ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर सभी दुकानें बंद हैं। फिर भी सराय रहमान व भुजपुरा में कुछ लोग चोरी-छिपे दुकानें खोल रहे हैं। जिन पर एफडीए का लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...