नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- शारदीय नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास महत्व रखता है। नौ दिनों तक चलने वाला यह पर्व सिर्फ माता दुर्गा की पूजा के लिए ही नहीं, बल्कि घर में खुशहाली, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए भी होता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां की उपासना करते हैं। लेकिन हर व्रत की तरह नवरात्रि व्रत के भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन ना करने पर व्यक्ति को उसकी पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर वो कौन सी गलतियां हैं जो नवरात्रि व्रत के दौरान करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं-मंदिर की जगह का गलत चुनाव वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। इस दिशा को पॉजिटिव एनर्जी का स्...