नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Shardiya Navratri 2025 : शारदीय नवरात्री 2025 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में मां दुर्गा के भक्तों ने माता रानी को प्रसन्न करने के लिए उनकी लाल चुनरी खरीदने से लेकर मंदिर सजाने तक से जुड़ी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली होंगी। अगर आप खुद को माता रानी का सच्चा भक्त मानते हैं और चाहते हैं कि इस नवरात्रि अपनी बीटिया का नाम मां दु्र्गा के किसी एक नाम पर रखें तो ये बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस बेबी लिस्ट में शामिल हर नाम ना सिर्फ सुनने में बेहद यूनिक है बल्कि मीनिंगफुल भी है। बेटी में मां दुर्गा जैसी शक्ति और आत्मविश्वास भरने के लिए बेटी के लिए पसंद करें बेबी नेम लिस्ट में से कोई एक प्यारा सा बेबी नेम।बेटी के लिए पसंद करें मां दुर्गा के नाम आद्या- यह नाम देवी दुर्गा के पहले स्वरूप, आदि शक्ति का है। अनिका-देवी ...