नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नवरात्रि के नौ दिनों में अगर व्रत कर रही हों तो सबसे ज्यादा मुसीबत होती है। क्योंकि घर वालों के लिए कुछ अलग से बनाना काफी थकान भरा हो जाता है। इसलिए इस नवरात्रि ऐसी रेसिपी को नोट कर लें। जो ना केवल आप फलाहार के तौर पर खाएं बल्कि बाकी घरवालों और बच्चों को भी आराम से खिला सकते हैं। जैसे ये साबुदाने और सामक के चावल से बने मजेदार चीले हैं। जिसे व्रत और गैर व्रत दोनों ही आराम से खा सकते हैं। तो बस नोट कर लें आसान सी रेसिपी।साबुदाने का चीला बनाने की सामग्री एक चौथाई कप साबुदाना आधा कप समा के चावल एक उबला कटा आलू दो हरी मिर्च दो इंच अदरक का टुकड़ा दही दो चम्मच सेंधा नमक टेस्ट के लिए पानी डेढ़ कप जीरा काली मिर्च पाउडर धनिया के पत्ते देसी घीसाबुदाने का चीला बनाने की रेसिपीसबसे पहले किसी पैन को गर्म कर लें और उसमे साबुदाने ...