मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवरात्रि के दौरान प्रशिक्षण में लगाए जाने पर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि नवरात्रि में पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षक का प्रशिक्षण दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले शिक्षा विभाग पूजा में 9 से 10 दिन की छुट्टी देता था, लेकिन पूर्व अपर मुख्य सचिव के समय में यह खत्म कर दिया गया। इस बार महज चार दिन का अवकाश दिया गया है। मतलब साफ है कि शिक्षक उपासना न करें और विधर्मी बनकर रहें। इसी बीच नामित शिक्षक को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। शिक्षक संघ ने कहा कि एससीईआरटी के पदाधिकारी से कल इस समस्या को अवगत कराया जाएगा, ताकि निदान हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...