नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नवरात्रि के पहले दिन से ही पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट आम लोगों को मिलने शुरू हो जाएंगे क्योंकि, जीएसटी की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। अब केवल दो स्लैब( 5% या 18%) में उत्पादों पर जीएसटी लगेगा। इससे कर प्रणाली बहुत सरल हो जाएगी। 12% और 28% के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। इस जीएसटी सुधार को लेकर बहुत सारे सवाल हैं और उनके जवाब यहां आपको दिए गए हैं...दूध और दूध से बने उत्पादों पर क्या बदलाव है? - दूध अब पूरी तरह टैक्स-फ्री हो गया है। पनीर, घी, मक्खन और नमकीन जैसी चीज़ों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है।रोटी-परांठे पर कितना टैक्स लगेगा? सादी चपाती या रोटी, खाखरा, पिज्जा ब्रेड, पराठा, परोट्टा और अन्य सभी भारतीय ब्रेड (किसी भी नाम से) पर शून्य जीएसटी लागू रहेगा। पहले इन पर 5 से 18 फीसदी तक कर लगता था।बच्चों की पढ़ाई स...