बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- संवाददाता, नवरात्रि के दौरान मीट कटान और बिक्री पर रोक है। लेकिन उसके बावजूद भी अवैध रूप से पशु का कटान किया जा रहा है। पुलिस ने अवैध रूप से पशु काटकर मीट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी अबु बकर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई अकरम फरार होने में कामयाब रहा। एसआई संजेश कुमार ने बताया उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग नवरात्रि के दौरान अवैध रूप से पशु काटकर उनके मीट बेच रहे हैं। सूचना पर बीती रात पुलिस टीम ने मोहल्ला पीरखां में एक घेर पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से करीब अबूबकर को पकड़ा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पशु की खाल, पैरों के अवशेष, लगभग 15 किलो मीट, एक दांव, एक छुरा और एक लकड़ी का गुटका बरामद किया। फरार आरोपी अकरम भी पीरखां गुलावठी का नि...