गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने नवरात्रि महापर्व जैसे पवित्र त्योहार में खुलेआम मांस मछली अंडे और शराब की दुकान खुली होने पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था से पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब कार्रवाई करते हुए दशहरा तक मांस मछली अंडे और शराब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में हिन्दू त्योहार पर हमेशा व्यवधान उत्पन्न करने का साजिश किया जा रहा है। हिन्दू त्योहार में झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र हमेशा उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर त्योहार में स्थानीय स्तर पर समाजसेवी पूजा पंडाल के लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होता है। उसके बाद भी मांस, मछली, अंडे और शराब सहित अन्य व्यवस्था पर प्रशासन क...