नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्रि के साथ ही त्यौहारों के सीजन की शुरुआत हो गई है। इन दिनों नए कपड़े पहनना, खूब सजना-संवरना लगा रहेगा। नवरात्रि के नौ दिनों भी सुहागिन महिलाएं, अच्छे से तैयार होती हैं। खासतौर से माता रानी की पूजा के दौरान, सुहागिन महिलाओं का शृंगार करना और सजना-संवारना काफी शुभ माना जाता है। नवरात्रि में पूजा के लिए मंदिर भी जाना पड़ता है, तो ऐसे में रेडी होना तो बनता है। यहां हम आपके लिए कुछ फैशन और मेकअप टिप्स ले कर आए हैं,जिन्हें फॉलो कर के आप नवरात्रि पर और भी ज्यादा सुंदर दिख सकती हैं।ट्रेडिशनल आउटफिट वियर करें पूजा-पाठ के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट बेस्ट रहते हैं, जैसे साड़ी, लहंगा या सूट। सुहागिन महिलाओं के लिए साड़ी पहनना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। हालांकि आप सूट भी पहन सकती हैं। लाल, ऑरेंज, ग्रीन, येलो जैसे शेड...