गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम योजना के 161 आवंटियों को नवरात्रि में भूखंड मिलेगा। इसकी तैयारी जीडीए ने कर ली है। इसको लेकर 30 सितंबर यानी अष्टमी को लॉटरी निकाली जाएगी। जिसके आधार पर इन आवंटियों को भूखंड मिलेंगे। वर्ष 2011 में जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना के विभिन्न पॉकेट में करीब 1,863 भूखंडों की योजना निकालीं। इच्छुक खरीदारों ने फॉर्म भरें और उन्हें प्रक्रिया पूरी कर भूखंड आवंटन कर दिए। इसी दौरान करीब 161 आवंटियों को श्मशान और कब्रिस्तान के पास भूखंड आवंटित किए। इन आवंटियों ने प्राधिकरण में सारा पैसा जमा कराके रजिस्ट्री भी करा ली। मौके पर पहुंचने पर आवंटियों को पता चला कि यह भूखंड श्मशान व कब्रिस्तान के पास है। फिर उन्होंने प्राधिकरण में आपत्ति लगाते हुए भूखंड सरेंडर करने या इनका हस्तांतरण कराने की ...