गाजीपुर, सितम्बर 28 -- दिलदारनगर। फूली गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्रि व दशहरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। समिति के कोषाध्यक्ष अंकित यादव ने बताया कि 29 सितंबर को रात 8 बजे प्रसिद्ध बिरहा गायक धर्मेंद्र सोलंकी (देवरिया) और गायिका रजनीगंधा (कैमूर) के बीच बिरहा मुकाबला होगा। 1 अक्टूबर को आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा देवी जागरण प्रस्तुत किया जाएगा। 2 अक्टूबर को दिन 12 बजे दुगोला कार्यक्रम व्यास जगजीवन मस्ताना (रामपुर) और व्यास उमेश यादव (बक्सर) के बीच होगा। इस दिन मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...