पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- नवरात्रि पर नगर व तहसीलों के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। प्रसिद्ध कोटगाडी मंदिर, ध्वज जयंती मंदिर, चंडिका धुरा मंदिर, चंडिका घाट सहित अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए हर दिन सैकडों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर पहुंचने से पहले जगह-जगह सड़क में बने तालाब, गड्ढे मुसीबत बढाने का काम कर रहे हैं। जनपद के अधिकतर प्राचीन मंदिरों तक जाने वाली सड़कें बदहाल हैं। सिलौनी, भूनीगांव, मडधुरा, मडगल सहित अन्य गांव के हजारों लोगों को बदहाल सड़क से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...