चंदौली, अक्टूबर 2 -- चंदौली। नवरात्रि मेले के मद्देनजर बुधवार को सीओ सदर देवेंद्र कुमार और कोतवाल संजय सिंह ने नगर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आमजन को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान नगर के प्रमुख मार्गो, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु एवं वाहनों की गहनता से जांच किया। आम जन से संवाद स्थापित कर कहा कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। बाजार में अथवा मेले में कोई व्यक्ति संदिग्ध एवं अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। ताकि पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सके। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...