लोहरदगा, सितम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। नवरात्रि का चतुर्थी संपन्न हो गया, परंतु अब तक न तो जिले से गुजरने वाली ट्रेनों में मारामारी नजर आ रही है। और ही बसों में। बसों में भीड़ नहीं होने से जहां बस मालिक परेशान हैं। वहीं ट्रेनों में आम दिनों की तरह ही भीड़ देखी जा रही है। जिले में त्यौहार को ले मात्र एक ट्रेन संतरा गाछी- अजमेर, भाया लोहरदगा ही चल रही है। जो सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को लोहरदगा से होकर गुजरती है। वहीं जिले से होकर गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में बोगी नही बढ़ाई गई है। वहीं जिला बस एसोसिएशन के सचिव राजेश अग्रवाल का कहना है कि जिले में बस का धंधा मंदा है। कभी-कभी तो बसों की सीटें खाली ही रह जाती है, सीट के हिसाब से भी पैसेंजर नही आते जबकि त्योहारी सीजन चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले से होकर 70 बसें चलती हैं जो उड़...