गुरुग्राम, सितम्बर 20 -- गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है कि नवरात्रि को देखते हुए जिले में सभी मांस और मछली की दुकानें बंद कर दी जाएं। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिरों, स्कूल कॉलेजों और आवासीय क्षेत्रों के पास चल रही मांस मछली की दुकानें श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। इन दुकानों की वजह से त्योहारों के दौरान आम लोगों को असुविधा होती है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि कई दुकानों में खाद्य सुरक्षा मानकों और स्वच्छता नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे आम लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने बताया कि ज्ञापन में प्रशासन से धार्मिक और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मांस और...