सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- डुमरियागंज। आगामी नवरात्रि एवं दशहरा के अवसर पर नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्डों में साफ़ सफाई सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को सुपरवाइजरों की बैठक कर रूप रेखा बनाई गई। लिपिक सैयद हसन ताकीब रिजवी द्वारा वार्ड के सभी सुपरवाइजरों के साथ सभागार कक्ष में बैठक किया गया। वार्ड में दुर्गा प्रतिमा स्थापित किए जाने वाले स्थल एवं मंदिरों तथा पहुंच मार्ग पर विशेष रूप से साफ सफाई कराते हुए चूना डालने के लिए कहा गया। उन्होंने सभी सुपरवाइजरो से कहा कि यदि वार्ड में किसी भी स्थान पर बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराए घर का निर्माण या प्लाटिंग कराया जा रहा है तो संबंधित को पहले नगर पंचायत कार्यालय से भवन मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। इस दौरान महंथ मिश्रा, अर्पित द्विवेदी, कासिम मेंहदी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...