संभल, सितम्बर 21 -- आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी सम्भल के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने शनिवार को जिले के कई प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। कार्रवाई के दौरान बैरपुर स्थित विशेष किराना स्टोर से कुट्टू का आटा, रजपुरा से मूंगफली दाना, चंदौसी स्थित विशाल मेगा मार्ट से साबुदाना, लोहाट बाजार चंदौसी से मूंगफली दाना, जड़वार बहजोई से दूध, कोटपूर्वी से सेंधा नमक तथा चंदौसी स्थित धन्नूमल ट्रेडर्स से लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर के नमूने संदेह के आधार पर संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए। निरीक्षण के दौरान धन्नूमल ट्रेडर्स पर फुटकर बिक्...