मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण होता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र 23 सितम्बर मंगलवार को कलश स्थापना के साथ होगा। नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा व पूजन सामग्री के लिए बाजार सज चुके हैं। लोग बाजारों में सामान की खरीदारी भी करने लगे हैं। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि दिन सोमवार 22 सितंबर को देर रात 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 23 सितंबर को देर रात 02 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी। नवरात्र पूजन के लिए बाजारों में भीड़ भी काफी बढ़ने लगी है। बाजारों में दुर्गा जी की प्रतिमा के अनेक स्...