लखीसराय, सितम्बर 20 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित प्रसिद्ध कामना शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर भव्य सजावट का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। मां वैष्णो देवी के ही बाल स्वरूप बाला त्रिपुर सुंदरी यहां मृत पिंडिका रूप में महाकाली, महालक्ष्मी और मां सरस्वती के साथ विराजमान हैं। श्रद्धा और आस्था का यह केंद्र वर्षभर भक्तों से गुलजार रहता है, लेकिन नवरात्रि में इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ जाता है। मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया जा रहा है। कृत्रिम और प्राकृतिक फूलों से मंदिर प्रांगण को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है, वहीं जगदंबा मंदिर से लेकर श्रीकृष्ण चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग को भी रंगीन रोशनी से सजाया जा रहा है। सजावट कार्य में दर्जनभर स्थानीय और बंगाल के कुशल कलाक...