संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र पर रविवार को बाजार पूरी तरह से गुलाजार रहा। सुबह से लेकर शाम तक जम कर खरीदारी होती रही। मिट्टी के कलश से लेकर चुनरी तक की खरीदारी होती रही। मां को सजाने के लिए माला और दरबार सजाने के लिए झालर भी खूब खरीदारी होती रही। नवरात्र पर्व को लेकर बाजार में फूल माला से लेकर चुनरी की खरीदारी होती रही। पर्व पर पूजा स्थल को पूरी तरह से सजाया जाता है। हर घर में देवी मंदिर है और मंदिर की सफाई के बाद दोपहर बाद मां के भक्त बाजार में निकले। नवरात्र पर्व से जुड़ी खरीदारी की। घर में मां के मंदिर को सजाने के लिए पताके और झंडे की खरीदारी की गई। नवरात्र के पहले दिन घट की स्थापना की जाती है। कलश पर चुनरी लपेट कर नारियल रख कर मां का आह्वान किया जाता है। बुधवार को बाजार में 50 रुपए से लेकर 200 रुप...