गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 21 सितंबर से नौ दिनों का यह पावन पर्व शुरू हो रहा है। सदर बाजार में दुकानें सजने लगी है। दुकानदार माता की प्रतिमाओं, शृंगार सामग्री, नारियल, चुनरी और अन्य पूजन सामग्रियों का स्टॉक करने में जुट गए हैं। शृंगार सामग्री बेचने वाले दुकानदारों ने कहा कि इस बार चुनरी और नारियल की मांग में बढ़ोतरी की संभावना है। पिछले साल की तुलना में इस बार कीमतों में भी इजाफा हो सकता है। दुकानदार पहले से ही स्टॉक कर रहे हैं, ताकि त्योहार के दिनों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। माता की आरती थाल, कलश, दीपक, अगरबत्ती और झालर जैसी सजावटी सामग्री भी बड़ी मात्रा में मंगाई जा रही है। पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार विवेक का कहना है कि नवरात्रि को लेकर ग्राहक अ...