रामगढ़, सितम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसमें श्रद्धालु माता के दर्शन हेतु विभिन्न पंडालों में आएंगे। साथ अपने-अपने आवास में चंडी की आराधना के साथ चंडी का पाठ करेंगे। रामगढ़ जिले के बस स्टैंड, से लेकर नई सराय और शनिचरा बाजार के विभिन्न जगहों पर खुले में मांस और मछली की बिक्री धड़ल्ले से होती रही है। यह बात रविवार को हिंदु जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी ने कही। उन्होंने जिला प्रशासन से नवरात्र के दौरान मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान कई श्रद्धालु दस दिनों का श्रद्धापूर्वक उपवास रखते है और फल इत्यादि खरीदने बाजार आते हैं। रस्ते में मांस की खुली बिक्री से उनके आस्था पर ठेस लगती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...