लखनऊ, अक्टूबर 1 -- -योगी सरकार में नवरात्रि का पर्व बना आस्था और विकास की एक अद्भुत मिसाल -मुख्यमंत्री की पहल से प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों और देवी मंदिरों को मिला नया स्वरूप, भक्तों को मिली बेहतर सुविधाएं -सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर ही 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में नमन किया - मीरजापुर स्थित विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि को लेकर दिखी विशेष रौनक - 9 दिनों में विंध्याचल धाम पहुंचे 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, कॉरिडोर परियोजना से भक्तों को मिली सहूलियत - प्रयागराज के अलोप शंकरी व कल्याणी देवी मंदिर में 14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में मत्था टेका - गोरखपुर का तरकुलहा देवी मंदिर नवरात्रि में आकर्षण का केंद्र रहा, जहां 5 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे, 2.13 करोड़ खर्च से बदली मंदिर की तस्वीर - कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िय...