उत्तरकाशी, सितम्बर 22 -- आराध्य देवी मां भद्रकाली सोमवार को शारदीय नवरात्रि के शुभारम्भ पर अपने मूल थान ग्राम मोल्डा के पौराणिक मंदिर में विराजमान हो गई हैं। साथ ही भौसर और पौसर नाग देवता भी विराजमान हो गये हैं। आज से एक साल तक माता भद्रकाली व नाग देवताओं के दर्शन ग्राम मोल्डा मंदिर में होंगे। इससे पूर्व सालभर तक माँ भद्रकाली व नाग देवता ग्राम पौन्टी थान में विराजमान थे। सोमवार को दोपहर के समय ग्राम पौन्टी में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मां भद्रकाली व नाग देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना के बाद पारम्परिक रीति रिवाज के अनुसार पालकी का श्रृंगार किया गया। दोपहर के बाद पौन्टी, मोल्डा, डंडाल गांव, खांसी, बिनाई, कंताड़ी, हुडोली, पाणी गांव, नैलाडी, सुनारा, सौंदाड़ी, नाड़ा, संखाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ देव डोली ने मोल्डा के लि...