जौनपुर, अगस्त 21 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के लिए पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाएं बनाने में जुट गए हैं। दुर्गा पूजा समितियों के लोग मूर्तियों का आर्डर देना भी शुरू कर दिए हैं। को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी मूर्तिकार उत्तम कुमार पाल ने बताया कि लगभग 30 वर्षों से खेतासराय बाजार में मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं। इस बार नवरात्र के लिए पांच से 11 फिट तक की मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। एक दुर्गा प्रतिमा के साथ लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश की मूर्ति आपूर्ति की जाती है। इसी के साथ विश्वकर्मा पूजा के लिए भी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति बनाने की काम किया जा रहा है। विश्वकर्मा की मूर्तियों पर कार्य जोरों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्रि शुरू होने से पह...