नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसाइटी में लोग लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सोसाइटी में नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को भी लोगों के घरों में पानी समाप्त हो गया। वहीं बिल्डर प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी कर कर प्राधिकरण की तरफ से जलापूर्ति ठीक से न होने की बात बताई गई। सोसाइटी में रहने वाले विशाल ने बताया कि परिसर में करीब हजारों परिवार रहते हैं, लेकिन लोगों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी ठीक से नहीं मिल रही है। सोसाइटी में करीब एक महीना से हर दूसरे दिन जलापूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी दो दिन पहले सोसाइटी में पूरे दिन पानी की समस्या बनी रही थी। प्रबंधन द्वारा पानी का टैंकर भी मांगे गए, लेकिन उसे समाधान नहीं हुआ। वहीं, अब नवरात्रि के पहले...