पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़, हिटी। नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को जिले भर में मां शक्ति के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की गयी। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने घरों और पंडालों में स्थापित कलश में मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा कर ज्ञान का वरदान मांगा। इस दौरान माता को पुष्प व फल अर्पित कर नवरात्र व्रत कथा का पाठ किया। इसके बाद आरती व दुर्गा चालीसा के पाठ के साथ ही पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों ने माता के जयकारे लगाएं और सुख शांति और समृद्धि की कामना की। पंडित सुजय पांडे ने यजमान भानु साहा व उनकी पत्नी की मौजूदगी में पूजा पाठ पुर्ण कराया। पंडित अरुण कुमार झा ने जब मां शक्ति ने धरती के राजा हिमालय के घर पुत्री के रूप में जन्म लिया और भगवान शिव को वर स्वरूप पाने के लिए तपस्या की, तब उनकी गहन तपश्चर्या के कारण...