जामताड़ा, सितम्बर 24 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन विभिन्न दुर्गा मंदिर तथा घरों में मां दुर्गा के तीसरे रूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पंडित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ करवाया गया। माता को फूल बेलपत्र प्रसाद आदि चढ़कर पूजा की गई इस दौरान कोर्ट रोड दुर्गा मंदिर में सामूहिक आरती का भी आयोजन हुआ। कोट रोड दुर्गा मंदिर के पंडित ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह तथा शाम को इस मंदिर में सामूहिक आरती का आयोजन होता है इसमें काफी संख्या में महिलाएं तथा पुरुष शामिल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...