भागलपुर, सितम्बर 25 -- अकबरनगर संवाददाता बुधवार को अकबरनगर और खेरैहिया मंदिर में मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप देवी चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। मां की अराधना के लिए सुबह से ही मंदिरों व पूजन स्थलों पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। माता के जयकारों व भजनों से मंदिर परिसर गूंज उठा। लोगों ने मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की। भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद मां का आर्शीवाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने घरों के साथ-साथ मंदिरों में भी कलश स्थापना की गई है और विधि विधान के साथ भक्तों ने मां की अराधना की। वहीं पूजा को लेकर मेले के आयोजन में पूजा समिति जोश के साथ लगी हुई है। पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...