गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। चैत्र नवरात्रि के शुरुआती तीन दिनों में ही गुरुग्राम के श्री शीतला माता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। अब तक तीन लाख से ज़्यादा श्रद्धालु मां के दर्शन कर चुके हैं। नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने माता के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना की। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए, मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। वहीं मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार खुद मंदिर की व्यवस्थाएं संभालने में लगे हुए हैं। सुबह-शाम मंदिर के सीईओ मंदिर में ही रहते हैं। श्रद्धालुओं को होने वाली हर परेशानी को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कर रहे हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी, शौचालय आदि की पूरी सुविधाएं मंदिर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई ...