चाईबासा, सितम्बर 28 -- गुवा । नवरात्रि के छठवें दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने घरों और मंदिरों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ माता की आराधना कर सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की। सुबह से ही पूजा-पंडालों और मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। मां कात्यायनी को शक्ति और साहस की देवी माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि उनकी आराधना से साधक को कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है। इसी आस्था के साथ भक्तों ने मां की पूजा कर पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित किए। महिलाएं व्रत रखकर पूरे दिन मां की सेवा में लीन रहीं और संध्या के समय विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। नवरात्र के इस दिन मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी। भक्ति गीतों और मंत्रो...