नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Navratri Day 8, Maa Maha Gauri Pooja: इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी 30 सितंबर 2025 को है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन दुर्गा माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा करने का विधान है। इस दिन विधिवत तरीके से महागौरी की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। देवी महागौरी के गौर वर्ण के कारण उनकी तुलना शंख, चन्द्रमा तथा कुन्द के श्वेत पुष्प द्वारा की जाती है। माता श्वेत वस्त्र धारण करती हैं और बैल इनकी सवारी है। इसी कारण उन्हें श्वेताम्बरधरा के नाम से भी जाना जाता है। देवी महागौरी को चतुर्भुज रूप में दर्शाया गया है। वह अपने दाहिने हाथ में त्रिशूल धारण करती हैं तथा दूसरे दाहिने हाथ को अभय मुद्रा में रखती हैं। एक हाथ में डमरू धारण करती हैं तथा दूसरे बायें हाथ को वर मुद्रा में रखती हैं। आइए जानते हैं अष्टमी का म...