नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नवरात्रि हिंदू धर्म का अत्यंत पवित्र त्योहार है, जिसे मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना के लिए मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से शक्ति, समृद्धि, और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने का महत्व होता है। हर दिन की पूजा में विशेष नियम, मंत्र, और शुभ मुहूर्त होते हैं। कल यानी 29 सितंबर को नवरात्रि की सप्तमी तिथि यानी सातवां दिन है। नवरात्रि का सातवें दिन मां के सप्तम स्वरूप की पूजा होती है। मां दुर्गा के सातवां स्वरूप मां कालरात्रि का है। मां कालरात्रि का रूप अत्यंत भयानक है, लेकिन माता रानी अपने भक्तों को सभी कष्टों से छुटकारा दिलाती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। मां क...