नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Navratri Ki Pooja, नवरात्रि की पूजा: घटस्थापना को ही कलश स्थापना भी कहते हैं। 22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है, जब कलश स्थापना की जाती है। विधिवत तरीके से शुभ मुहूर्त देखकर ही कलश स्थापना करना चाहिए। प्रतिपदा तिथि के दिन का पहला एक तिहायी भाग घटस्थापना हेतु उत्तम समय माना जाता है। अगर किसी कारण से यह समय उपलब्ध न हो तो अभिजित मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं। कलश के नीचे बालू की वेदी बनाकर जौ बोए जाते हैं। देवी-देवताओं के आवाहन से पूर्व घटस्थापना किया जाता है। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कलश स्थापना व पूजा की विधि और सामग्री-11:49 बजे से अभिजित मुहूर्त पंचांग के अनुसार, 11:49 ए एम से 12:38 पी एम तक 49 मिनट्स का घटस्थापना अभिजित मुहूर्त रहेगा। इस दिन कन्या लग्न सुबह 06:09 बजे से लेकर 08:06 ए एम तक ...